हजारीबाग: शहर के झंडा चौक पर मंगला जुलूस निकालने पर पुलिस द्वारा उसे रोकने का प्रयास किया गया।
इसको लेकर जुलूस में शामिल कई लोग हुड़दंग करने लगे और सीसीआर डीएसपी अमिता लकड़ा के गाड़ी पर पथराव किया गया।
इस मामले को लेकर सदर थाना में कांड संख्या 130/21 के तहत 39 नामजद आरोपी व 250 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।
इसमें भाजपा जिला महामंत्री विवेकानंद सिंह, पूर्व रामनवमी अध्यक्ष शशि भूषण केसरी, योगेश यादव, बबन वर्मा, रोहित, अतुल, दीपक, कुश सिन्हा, मनीष शर्मा व अन्य समेत 250 अज्ञात लोग शामिल हैं।
गौरतलब है कि सभी हुडदंगियों की पहचान सीसीटीवी कैमरे से की गई है।
वहीं एक अन्य मामले में लोहसिंघना थाना में जुलूस नहीं निकालने के नोटिस के बाद भी मंगला जुलूस निकाला गया।
इसको लेकर पुलिस ने डीजे को जब्त कर तीन नामजद व सात अज्ञात पर मामला दर्ज किया है।
कोविड-19 को देखते हुए सरकार ने रामनवमी जुलूस को नहीं निकालने का निर्देश जारी किया गया। इसके बाद भी अखाड़ा धारियों ने इसकी अनदेखी करते हुए मंगला जुलूस निकाला।