मियामी: दूसरी सीड ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष एकल वर्ग के मुकाबले में पोलेंड के हुबर्ट हुरकाज के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, हुरकाज ने सितसिपास को दो घंटे 20 मिनट तक चले मुकाबले में 2-6, 6-3, 6-4 से हराकर पहली बार एटीपी मास्टर्स 1000 इवेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई।
हुरकाज का सेमीफाइनल में गैर वरीयता प्राप्त अमेरिका के सेबास्टियन कोर्डा और रूस के आंद्रे रूबलेव के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से सामना होगा।
हुरकाज ने मैच के बाद कहा, मैं चुनौती देने की कोशिश कर रहा था जैसा मैंने किया।
मुझे खुशी है कि मैं मैच जीतने में कामयाब रहा।
यह मेरे लिए काफी बड़ा है क्योंकि यह मेरा पहला मास्टर्स 1000 सेमीफाइनल होगा, विशेषकर मियामी ओपन में।