ताइवान में पटरी से उतरी ट्रेन, 34 की मौत

News Aroma Media
2 Min Read

ताइपे: ताइवान में शुक्रवार को ट्रेन के पटरी से उतरने से कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी और बताया कि 72 यात्री अभी भी फंसे हुए हैं।

ताइवान न्यूज के अनुसार, ताइवान रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन (टीआरए) नंबर 408 तारोको ट्रेन शूलिन, न्यू ताइपे से ताइतुंग की ओर जा रही थी तभी सुबह 9.28 बजे (स्थानीय समयानुसार) ये अचानक तब पटरी से उतर गई, जब इसने दाकिंगशुई सुरंग में प्रवेश किया।

ट्रेन में 350 से अधिक यात्री सवार थे।

हादसा ताइवान के टॉम्ब स्वीपिंग फेस्टिवल के पहले दिन हुआ।

रेलवे पुलिस के अनुसार, घटनास्थल पर पहुंचने वाले बचाव दल ने पाया कि कम से कम 36 यात्रियों को कार्डियक अरेस्ट का सामना करना पड़ा, जबकि 61 को अस्पताल भेजा गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

एक बयान में, टीआरए ने कहा कि एक राजमार्ग परियोजना का एक कंस्ट्रक्शन वाहन जो अनुचित तरीके से पार्क किया गया था, वह ट्रेन से टकरा गया, जिसके कारण ये हादसा हुआ।

समाचार एजेंसी डीपीए के मुताबिक, ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपनी बचाव गतिविधियों को जारी रखें और दुर्घटना के कारणों की जांच करें।

ताइवान में आखिरी बड़ी ट्रेन दुर्घटना अक्टूबर 2018 में हुई थी, जब 18 लोगों की मौत हो गई थी।

Share This Article