धनबाद: शहर के पश्चिमी टुण्डी स्थित मनियाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत जांताखुटी पंचायत के चरकखुर्द स्थित गर्मकुण्ड को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को अधिकारियों ने मौका मुआयना किया।
बताया गया है कि टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, उप विकास आयुक्त, बीडीओ पायल राज और अंचलाधिकारी एजाज हुसैन अंसारी सहित अन्य अधिकारियों ने मौके पर पर पहुंच क्षेत्र का निरीक्षण किया।
टीम गांव के प्रधान सह गर्मकुण्ड जमीन के मालिक श्रीनाथ प्रसाद सिंह से मिलकर इसके इतिहास और वास्तविकता की जानकारी ली।
श्रीनाथ ने कहा कि चरकखुर्द गांव का गर्मकुण्ड झारखण्ड राज्य के सामान्य ज्ञान में भी दर्ज है।
उन्होंने कहा कि उनके पूर्वज राजा दिल वरण सिंह (राजपरिवार) के टुण्डी आगमन से पूर्व ही पानी गर्म रहा होगा।
राजा दिल वरण सिंह की चौथी पीढ़ी के रूप में स्वयं को बताते हुए श्रीनाथ ने कहा कि पूर्वजों से यही सुना है कि पानी 24 घंटे और 365 दिन एक समान भूमि से खौलता हुआ यूं ही निकलता रहता है।
कुण्ड का पानी शरीर के विकार को दूर करने के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है।