रांची: राजधानी रांची में अपराधियों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि लड़कियों का स्कूल-काॅलेज जाना भी दुश्वार हो गया है।
जी हां, रातू थाना क्षेत्र के गुटुवाटोली स्थित एसआर हाईस्कूल के पास से ही नाबालिग छात्रा का अपराधी ने अगवा कर लिया।
शुक्र रहा कि छापरगढ़ा के पास खराब सड़क पर कार की स्पीड कम हुई तो छात्रा हिम्मत दिखाते हुए कार से कूद कर भाग गई और अपनी अस्मत बचाई।
इसके बाद घर पहुंच कर परिजनों को घटना की जानकारी दी।
मामले में छात्रा के पिता ने बिना देर किए रातू थाना पहुंचकर घटना के संबंध में हुरहुरी निवासी सकीर अंसारी के खिलाफ नेम्ड एफआईआर दर्ज करा दी है। आरोपी युवक फरार बताया जा रहा है।
क्या है मामला
पीड़िता ने बताया कि वह सहेलियों के साथ स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी।
जैसे ही स्कूल गेट के पास पहुंची एक कार आई और उसमें सवार हुरहुरी निवासी सकीर अंसारी उसका हाथ पकड़कर जबरन कार में बिठाकर उषामातू छापरगढ़ा की ओर ले भाग। इधर, सहेलियों ने छात्रा के अपहरण की सूचना प्रचार्य को दी।
प्राचार्य ने परिजनों को घटना के बारे में बताया। इस बीच छात्रा कार से कूदकर दौड़ते.भागते किसी तरह घर पहुंच गई।
छात्रा ने बताया कि अपहरण के बाद कार में सकीर ने हल्ला करने से मना करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।