पाकुड़: कोई तीन महीनों तक कोरोना मुक्त जिला रहने के बाद पिछले सप्ताह से संक्रमित मरीजों की संख्या फिर से अप्रत्याशित रूप से बढ़ने लगी है।
शुक्रवार को जिले में 22 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इसकी पुष्टि डीसी कुलदीप चौधरी ने की।
उन्होंने बताया कि मिले इन नए मरीजों के साथ ही जिले में कुल सक्रिय मामले 67 हो गए हैं। जबकि जिले भर में टीकाकरण व सैपल संग्रह का काम अबाध गति से जारी है।
साथ ही उन्होंने बताया कि शुक्रवार तक कुल 1,90,727 लोगों के सैंपल्स संग्रह किए गए हैं, जिनमें से 1,89,236 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है।जबकि कुल 1,369 लोगों की जांच रिपोर्ट लंबित हैं।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि बगैर किसी पैनिक के सरकार द्वारा कोविड-19 से बचाव के लिए जारी गाइड लाइन का सख्ती से पालन करें।
अन्यथा संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती रही तो जिला प्रशासन सख्त कदम उठाने को मजबूर होगा।