रांची: महानगर के चान्हो थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजुपाड़ा में बदमाश एनएच-75 के किनारे स्थित एक किराना दुकान का एस्बेस्टस की छत तोड़कर नकदी और सामान ले गए।
इस संबंध में दुकान के संचालक बिरसा उरांव ने शुक्रवार को थाने में अज्ञात आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है।
दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि दुकान के गल्ले के रुपये और हजारों के सामान चोर लेकर फरार हो गये हैं।
उरांव ने कहा है कि लगभग 20-25 हजार के आसपास चोरी हुई है।
थाना प्रभारी दिलेश्वर कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।