मेदिनीनगर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वडीहा पंचायत के खिरीबार गांव निवासी होमगार्ड जवान की शुक्रवार को बाइक की टक्कर से मौत हो गई।
बताया गया है कि होमगार्ड के जवान सत्येंद्र दुबे (50) घर से कुछ दूर स्थित करमडीह गांव में सड़क किनारे महुआ चुन रहा था।
इस दौरान लिधकी गांव की ओर से आ रही पैशन प्रो मोटरसाइकिल ने उसे टक्कर मार दी। आनन-फानन में उसे मेदनीनगर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
बताया गया है कि बाइक पर तीन युवक सवार थे। दुर्घटना के बाद सभी युवक बाइक छोड़कर भाग निकले।
चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस बाइक को जब्त कर थाने ले आई है।
शव का अन्त्यपरीक्षण कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।