दुमका: फेसबुक पर नाबालिक लड़की से दोस्ती और प्यार के बाद भाग कर शादी करना एक युवक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने प्रेमी को बहला-फुसला कर अपहरण करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपित नीरज कुमार राय बिहार के कटिहार जिले के सुबानी थाना क्षेत्र अंतर्गत बसंतपुर गांव का रहने वाला है। बताया गया है कि आरोपित युवक को फेसबुक पर नाबालिग लड़की से प्यार हो गया।
लड़की बीते 18 फरवरी को प्रेमी संग घर से फरार हो गई। वह घर से ट्यूशन के लिए निकली थी और घर नहीं लौटी।
परिजनों से रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला।
दो दिन पूर्व एक नंबर से फोन कर नाबालिग लड़की के शादी कर लेने की बात कही गई। इस पर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत चुकापानी गांव की रहने वाली ललिता बेसरा ने लिखित शिकायत दर्ज करायी।
इसमें आरोप लगाया गया कि जामा थाना क्षेत्र के दारू डुमरिया गांव स्थित मामा के घर से नाबालिग का अपहरण कर लिया गया है।
इस संबंध में थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ललिता बेसरा के बयान पर मामला दर्ज हुआ था।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित को बिहार के कटिहार जिले से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।