मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाया कि उद्धव ठाकरे सरकार का एक साल का कार्यकाल विफलताओं से भरा हुआ है।
यह सरकार हर मोर्चे पर विफल है। इस सरकार में सूबे की जनता परेशान हो गई है।
फडणवीस ने शनिवार को उद्धव ठाकरे सरकार की काली पत्रिका नामक पुस्तक का लोकार्पण किया।
फडणवीस ने कहा कि पिछले एक साल से उद्धव सरकार सिर्फ बदले की भावना से काम कर रही है।
इसी वजह हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने उद्धव सरकार को फटकार लगाई है।
कोर्ट की फटकार के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का जो बयान सामने आया है, वह दुखद है।
मुख्यमंत्री उद्धव ने कहा है कि जो भी उनके सामने आएगा, उससे निपटने में वह सक्षम हैं।
फडणवीस ने कहा कि मुख्यमंत्री के मुंह से इस तरह बदला लेने संबंधी बयान अशोभनीय है।
इससे पहले किसी भी मुख्यमंत्री ने इस तरह की बयानबाजी नहीं की है।
उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि उद्धव सरकार जनता के मत से विश्वासघात कर अस्तित्व में आई है।
इस सरकार को जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है।
उद्धव ठाकरे ने खेत में जाकर किसानों को नुकसान भरपाई देने का आश्वासन दिया था, लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद अपना आश्वासन भूल गए।
सरकार ने धान उत्पादक किसानों को बोनस दिया है, उसका स्वागत है, लेकिन सोयाबीन और कपास उत्पादक किसानों की हालत दयनीय बनी हुई है।
इसी तरह भारी वर्षा से प्रभावित किसानों को अब तक किसी भी तरह की नुकसान भरपाई नहीं मिल सकी है।
फडणवीस ने कहा कि जनता की समस्याओं को लेकर जब भाजपा आंदोलन करती है तो मुख्यमंत्री इसकी शिकायत प्रधानमंत्री से करते हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी प्रतिबद्धता राज्य की जनता से है, इसलिए सरकार के विरोध में आंदोलन करते रहेंगे।