धनबाद: बिहार और पूर्वाचल जाने वाले यात्रियों को रेलवे ने चैती नवरात्र का तोहफा दिया है। हटिया से गोरखपुर जानेवाली मौर्य एक्सप्रेस अब 23 कोच के साथ चलेगी।
रेलवे ने इस ट्रेन में पांच स्लीपर और एक सेकेंड एसी कोच स्थायी तौर पर जोड़ने का निर्णय लिया है।
दक्षिण पूर्व रेलवे के सीपीआरओ के अनुसार, नई व्यवस्था 12 अप्रैल से प्रभावी होगी। कोरोना काल से पहले मौर्य एक्सप्रेस 19 कोच के साथ चलती थी। छह स्लीपर कोच के साथ एक सेकेंड एसी का कोच भी जुड़ता था।
पिछले साल 22 मार्च को हुई रेलबंदी के बाद कोविड स्पेशल बनकर चलने वाली मौर्य एक्सप्रेस से सेकेंड एसी का कोच हटा लिया गया। स्लीपर के दो कोच भी कम कर दिए गये।
अब पांच और स्लीपर कोच जुड़ जाने से कुल नौ स्लीपर कोच के साथ-साथ सेकेंड एसी कोच भी इस ट्रेन में जुड़ जाएगा।
स्लीपर में 360 व सेकेंड एसी में 46 और यात्री कर सकेंगे सफर : मौर्य में पांच अतिरिक्त स्लीपर कोच जुड़ने से इस श्रेणी में 360 और सेकेंड एसी का एक कोच जुड़ने से 46 और यात्री सफर कर सकेंगे। अभी मौर्य एक्सप्रेस अभी 17 कोच के साथ चल रही है।