नई दिल्ली: गोवा के मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत ने शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की।
राष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कोविंद और सावंत की मुलाकात की तस्वीर साझा कर यह जानकारी दी गई।
जानकारी के अनुसार, सावंत यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केद्रीय खान मंत्री प्रहलाद जोशी से भी मुलाकात करेंगे।
मुख्यमंत्री सावंत ने शुक्रवार को दिल्ली रवाना होने से पहले कहा था कि वह गोवा की खनन समस्या पर केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा करेंगे। यह राज्य की प्रमुख आर्थिक गतिविधि है।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा 88 खनन पट्टे रद्द किए जाने के बाद मार्च, 2018 से गोवा में खनन परिचालन बंद है।