रांची: रांची कोरोना मरीज की संख्या बहुत ही तेजी गति से बढ़ रही है । शुक्रवार को बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल नामकुम में कोरोना जांच की गयी। स्कूल में पेरेंट्स-टीचर मीटिंग रखी गयी थी।
इस मीटिंग के बाद स्कूल प्रबंधन ने टीचर और स्टाफ का कोरोना टेस्ट कराया।
इस टेस्ट में टीचर और स्टाफ मिला कर कुल 16 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।
इतने बड़े पैमाने पर कोरोना संक्रमित मिलने से स्कूल प्रबंधन ने पूरे कैंपस को सैनिटाइज करने का निर्णय लिया है।
पूर्व सिविल सर्जन के परिवार के 12 लोग पॉजिटिव
रांची के रातू प्रखंड के रातू किला के पश्चिम दिशा में स्थित लीची बगान में रहनेवाले रांची के पूर्व सेवानिवृत्त सिविल सर्जन वाइके सिन्हा व उनके परिवार के 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।
वाइके सिन्हा के परिवार के सदस्यों ने सीएचसी रातू में कोविड जांच के लिए सैंपल दिया था।
जांच के बाद सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गयी। क्षेत्र में एक ही घर के एक दर्जन लोगों के पॉजिटिव आने से पास-पड़ोस में रहनेवाले लोगों में भय का माहौल है।