खूंटी: झूठे प्यार में सबकुछ न्योछावर करने वालों के लिए एक बड़ी सबक है।
जी हां, राजधानी रांची से सटे खूंटी जिले के रनिया थाना क्षेत्र से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां प्रेमिका ने अपने नाराज प्रेमी को मनाने के लिए वीडियो कॉल पर अपना प्राइवेट पार्ट दिखा दिया और धोखेबाज प्रेमी ने उस वीडियो को वायरल कर दिया है।
इस संबंध में 25 वर्षीया आदिवासी पीडि़त युवती ने महिला थाने में लिखित आवेदन देकर सरायकेला जिला के मधुपुर गांव निवासी रितिक महतो पर धोखे से उसका अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। साथ ही पुलिस से आरोपी पर सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
क्या है मामला
पीड़िता ने कहा है कि वर्ष 2019 में मिस कॉल जरिए रितिक महतो से उसकी दोस्ती हुई।
इसके बाद वे दोनों अक्सर फोन पर बातचीत करने लगे। लगातार बात होने से दोनों के बीच प्यार हो गया और दोनों वीडियो कॉल के माध्यम से भी लगातार फोन पर बातचीत करने लगे।
इसी दौरान एक दिन रितिक महतो ने उससे कहा कि अगर वह वीडियो कॉल करके अपना प्राइवेट पार्ट दिखाएगी तभी वह उससे बात करेगा नहीं तो फिर वह कभी उससे बात नहीं करेगा।
ऐसे में वह रितिक को खोना नहीं चाहती थी, इसलिए उसने उसके कहे अनुसार उसे अपना प्राइवेट पार्ट दिखला दिया।
इसके बाद और पांच-छह बार उसने रितिक को वीडियो कॉल के माध्यम से अपना प्राइवेट पार्ट दिखलाया।
लेकिन रितिक ने धोखे से उसका वीडियो बना लिया। और बाद में रोज प्राइवेट पार्ट दिखाने का दबाव बनाते हुए वीडियो को वायरल करने की धमकी देने लगा।
ऐसे वायरल हुआ अश्लील वीडियो
वह यह भी धमकी देने लगा कि पुलिस के पास जाने से वीडियो को फेसबुक में डालकर उसे बदनाम कर देगा तथा जान से मारने की भी धमकी देने लगा।
इसी बीच एक दिन रितिक ने उसके गांव की दो महिलाओं के मोबाइल पर उसका अश्लीनल वीडियो डाल दिया।
इसपर एक महिला ने युवती को बताया कि तुम्हारा वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है।
बाद में यह वीडियो गांव के अधिकतर लोगों तथा जहां वह काम करती है उस संस्थाोन के कर्मियों के पास भी पहुंच गया। इससे उसकी बदनामी होने लगी और उसे काम से भी निकाल दिया गया।