देवघर: देवघर जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए रविवार को उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री चिलचिलाती गर्मी में भी शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण किया।
इस दौरान लोगों को कोविड नियमों के अनुपालन व मास्क के उपयोग के प्रति सतर्क-सजग व सावधान कर रहे हैं।
उपायुक्त द्वारा बिना मास्क पहने लोगों को मास्क देकर उन्हें जागरूक करते हुए कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हम सभी को अत्यंत सजग व सावधान रहने की आवश्यकता है।
इसके लिए आवश्यक है कि सभी लोग साफ-सफाई मास्क, सेनेटाईजर एवं सामाजिक दूरी का अनिवार्य रूप से पालन करें एवं दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।
जिला प्रशासन द्वारा मास्क चेकिंग अभियान चलाकर बिना मास्क के पाये जाने पर 50 रूपये का अर्थदण्ड लगाया जा रहा है साथ ही विभिन्न दुकानों,प्रतिष्ठानों को सख्त हिदायत दी गयी है कि वगैर मास्क वाले ग्राहकों से खरीद-बिक्री ना करें।