कोरोना की चपेट में आए गोविंदा

News Aroma Media
1 Min Read

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा कोरोनावायरस की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं और इस वक्त अपने घर पर क्वरंटाइन में है। अभिनेता ने कहा है कि वह डॉक्टरों की देखरेख में हैं।

रविवार सुबह कोरोना पॉजिटिव हुए गोविंदा ने अपने संपर्क में आए लोगों से जांच करवा लेने का अनुरोध किया है।

अपनी सेहत के बारे में आईएएनएस के साथ बात करते हुए अभिनेता ने कहा है, मैंने अपना जांच कराया है और वायरस को दूर रखने के लिए सभी सावधानियां बरत रहा हूं।

आज सुबह हल्के लक्षणों के साथ मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। घर में बाकी सभी नेगेटिव आए हैं। सुनीता (पत्नी) कुछेक हफ्ते पहले कोविड-19 से ठीक हुई है।

उन्होंने आगे कहा, मैं इस वक्त घर पर क्व ॉरंटाइन में हूं और सभी चिकित्सकीय दिशानिर्देशों का पालन कर रहा हूं। मैं हर किसी से आवश्यक सावधानियां बरतने का अनुरोध करता हूं। कृपया अपना ध्यान रखें।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article