रांची: रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने रविवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। पूरे अस्पताल भवन का भ्रमण करते हुए उपायुक्त ने स्वास्थ्य सुविधाओं एवं व्यवस्था का जायजा लिया।
सदर अस्पताल में कोविड मरीजों के इलाज के लिए बनाये गए सेक्शन का भी उपायुक्त ने निरीक्षण किया। उन्होंने आईसीयू, ऑक्सीजन, सपोर्टेड बेड के बारे में सिविल सर्जन से जानकारी ली।
इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए बेहतर व्यवस्था के लिए सिविल सर्जन तथा पैरामेडिकल स्टाफ को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
उपायुक्त को संबंधित पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अस्पताल में 60 आईसीयू और 58 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड हैं। उपायुक्त ने बेड को बढ़ाने के सम्बंध में सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कार्यपालक अभियंता को फटकार
उपायुक्त ने सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए सभी फ्लोर का भ्रमण किया।
इस दौरान तीसरे तल्ले का निर्माण कार्य अधूरा रहने पर उन्होंने कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को जमकर फटकार लगाई। उपायुक्त ने निर्माण कार्य पूरा करने को लेकर क्या योजना है, इसे लेकर विचार विमर्श करने को कहा।