पाकुड़: जिले में सोमवार को 28 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं,जिसकी पुष्टि डीसी कुलदीप चौधरी ने की है। साथ ही जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 96 होने की भी जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि पहले से इलाजरत 11 मरीजों की फाइनल रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें जरूरी दिशा निर्देश देकर घर भेजा गया है।
बकौल डीसी सोमवार तक जिले में कुल 1,94,325 लोगों के सैंपल्स संग्रह किए गए हैं, जिनमें से कुल 1,90,171 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है और चार हजार 30 लोगों की जांच रिपोर्ट लंबित है।