दुमका: अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायालय (एसडीओ कोर्ट) में बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए 15 अप्रैल तक सुनवाई बंद रहेंगे। इधर नौ अप्रैल तक जिला व्यवहार न्यायालय फिजिकल कोर्ट भी बंद रहेंगे।
न्यायिक पदाधिकारियों और कर्मचारियों सहित 16 के कोरोना पोजिटिव पाए जाने के कारण नौ अप्रैल तक फिजिकल कोर्ट को बंद रहेंगे। रविवार को 43 कोरोना विस्फोट हुआ।
वहीं कोरोना संक्रमण की वजह से 29 अप्रैल को होने वाला अधिवक्ता संघ का चुनाव अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। सोमवार से होने वाली नामांकन प्रक्रिया भी स्थगति कर दी गई है।
इधर, अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण लगातार बढ़ रही है।
अनुमंडल न्यायालय में 15 अप्रैल तक सुनवाई बंद रहेगी।