कोडरमा: पुलिस ने सोमवार को गझंडी रोड में हुई हत्या के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कोडरमा एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि सोमवार को तिलैया थाना क्षेत्र अन्तर्गत आश्रम रोड़ में ग्राम पिपराही थाना चन्दवारा के निवासी बालेश्वर यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
इस मामले में आरोपित मनोज यादव (26) और महेन्द्र यादव, पिपराही, थाना चंदवारा, जिला कोडरमा के साथ बिहार निवासी आरोपित मो. निजाम अस्सारी (20) पुत्र मो जब्बार, लालमन पट्टी, थाना रतनपुरा जिला सुपील (बिहार) को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपित महेन्द्र यादव एवं मनोज यादव ने पुलिस को बताया कि जमीन विवाद में बिहार के निजाम अंसारी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।
आरोपितों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक 315 बोर का पिस्तौल, एक 315 बोर का खोखा, दो 315 बोर की जिंदा गोली और एक प्लेटिना बाइक जब्त किया है।