झरखंड : चार बैंककर्मी कोरोना पॉजिटिव, दो बैंकों को किया गया बन्द

News Aroma Media
1 Min Read

कोडरमा: जिला मुख्यालय स्थित दो बैंक में कार्यरत कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बैंक सेवा प्रभावित हुई है।

मंगलवार को आयी रिपोर्ट में इंडसइंड बैंक के तीन कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

इनमें बैंक के उप प्रबंधक, गनमैन और ऑफिस बॉय शामिल है। इनके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बैंक को बंद कर सेनेटाइज करने की प्रक्रिया की जा रही है।

इसके पहले मंगलवार को ही एसबीआई का बैंक कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया। ट्रू नेट से जांच के बाद रिपोर्ट 20 अप्रैल को मिली।

बैंक कर्मी को कोरोना पॉजिटिव हो जाने के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को भी 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

बैंक कर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बैंक कर्मियों में भय हो गया।

बैंक में एक साथ कई कर्मी काम करते हैं जिसके कारण अब सभी की जांच की जा रही है।

बैंक को सेनिटाइज करके 48 घंटा के बाद खोला जाएगा।

Share This Article