रामगढ़: जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है लेकिन अफवाह उससे भी तेज गति से फैल रही हैं।
लिहाजा रामगढ़ जिला प्रशासन ने कोरोना से जुड़ी हर जानकारी देने के लिए कंट्रोल रूम को सक्रिय कर दिया है।
डीसी संदीप सिंह ने मंगलवार को बताया कि जिला स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम का नंबर भी सार्वजनिक किया गया है।
लोग घर बैठे अपनी बीमारी और उससे जुड़ी दवाइयों की जानकारी ले सकते हैं।
कोरोना के मद्देनजर जिला नियंत्रण कक्ष से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना के लिए दूरभाष संख्या 06553 261522, 8987464100, 8340665344 एवं स्वास्थ्य सेवाओं संबंधित किसी प्रकार की जानकारी के लिए दूरभाष संख्या 7643915569, 8987717976, 8987717975 पर संपर्क कर कोई भी व्यक्ति जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।