लातेहार: जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत गोनिया पंचायत की महिला मुखिया के देवर की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी। उसका शव गुरुवार को गांव से थोड़ी दूर पर स्थित सड़क के किनारे झाड़ियों में मिला।
बताया गया है कि गुनिया पंचायत की मुखिया रानू देवी का देवर मंत्रा उरांव (48) बुधवार की शाम घूमने के लिए बाहर निकला था लेकिन देर रात तक वह घर नहीं लौटा।
इसके बाद परिजन उसे ढूंढने के लिए निकले परंतु उसका कोई अता पता नहीं चला।
गुरुवार की दोपहर में गांव के कुछ लोगों ने सड़क के किनारे शव को पड़ा देखकर हल्ला मचाया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान मंत्रा उरांव के रूप में की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है।
मृतक के परिजनों का आरोप है कि मंत्रा उरांव की हत्या आपसी विवाद में गांव के ही कुछ लोगों ने कर दी है।
परिजनों के आरोप पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ आरंभ कर दी है।
पुलिस का कहना है कि जांच के बाद स्पष्ट ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है।
फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।