खूंटी: कोरोना पीड़ित व्यक्ति की सहायता के लिए झालसा रांची के निर्देश पर और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष ललित प्रकाश चैबेकी अध्यक्षता में गुरुवार को वार रूम का गठन किया गया।
वार रूम जिला विधिक सेवा प्राधिकार खूंटी के कार्यालय से संचालित किया जायेगा।
वार रूम में सदस्यों की दो टीम बनायी गयी है। प्रत्येक टीम में एक डाॅॅक्टर, एक रिटेनर अधिवक्ता और चार पीएलवी को नियुक्त किया गया है।
टीम एक हर दिन सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक और टीम दो अपराह्न दो से रात आठ बजे तक काम करेगी।
टीम के सभी सदस्यों के मोबाइल नंबर भी जारी किये गये हैं। कारोना पीड़ित कोई भी व्यक्ति किसी चिकित्सीय सहायता या जानकारी के लिए वार से संपर्क कर सकता है।
टीम एक में डाॅ अनिल कुमार 9470667788, रिेटेनर अधिवक्ता मुकुल कुमार पाठक 9973788688, पीएलवी विशाल नाग 7667783388, पीएलवी मार्शल कंडुलना 9199871319 और पीएलवी पद्ममोहन मुंडा 8252360585 को शामिल किया गया है।
टीम दो में डाॅ अनिल कुमार, रिटेनर अधिवक्ता मिलन कुमार दास 9573388303, पीएलवी धीरज कुमार भगत 9135405050, चंदन कुमार 8873107906,सूरज कुमार मुखर्जी 8409270558 और जाॅर्ज काॅन्सटेंट धान 9693699451 को शामिल किया गया है।