खूंटी: कोरोना संक्रमित खूंटी कोर्ट के युवा अधिवक्ता अरुण सिंह (40) का शुक्रवार को असामयिक निधन हो गया।
जानकारी के अनुसार लगभग एक सप्ताह पूर्व अरुण सिंह तथा उसकी पत्नी कोरोना से संक्रमित हो गए थे।
संक्रमित होने के बाद दोनों पति-पत्नी एमसीएच कोविड अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती थे।
अस्पताल में इलाज के दौरान सेहत में कुछ सुधार होने पर तीन दिन बाद वे पत्नी सहित अस्पताल से डिस्चार्ज होकर होम आइसोलेशन में अपनी ससुराल तमाड़ चले गए थे।
ससुराल में ही शुक्रवार सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ जाने और सांस लेने में दिक्कत होने पर ससुराल के लोग उन्हें इलाज के लिए कोविड अस्पताल खूंटी ला रहे थे।
उसी दौरान अस्पताल पहुंचने से पूर्व रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
युवा अधिवक्ता के कोरोना से आकस्मिक निधन पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कमल राम, सचिव शैलेंद्र श्रीवास्तव, गौतम सेन गुप्ता, भोलानंद तिवारी, लक्ष्मीकांत शर्मा सहित अन्य अधिवक्ताओं ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।
बाद में उनके शव को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत भोंडा नदी के तट पर दाह संस्कार कर दिया गया।