Jharkhand Lockdown : कोयलांचल में बंद रहीं दुकानें, सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा

News Aroma Media
1 Min Read

रामगढ़: झारखंड सरकार द्वारा 22 से 29 अप्रैल तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की घोषणा का कोयलांचल में व्यापक असर दिख रहा है।

भुरकुंडा, सयाल-उरीमारी, बासल, भदानीनगर, कुजू, झारखंड कोलियरी, तोपा, कर्मा, तापीन आदि क्षेत्रों में दूसरे दिन शुक्रवार को भी सन्नाटा पसरा रहा। आवाश्यक वस्तुओं को छोड़ अन्य दुकानें पूरी तरह से बंद रहीं।

पूरे दिन पुलिस सड़कों पर फ्लैग मार्च करती रही।

लोगों से बे-वजह घर से बाहर न निकलने की हिदायत देते हुए गाइडलाइन का पालन करने की अपील करते दिखें।

दुकानदारों को भी पुलिस ने शख्त हिदायत दी कि दुकान में भीड़ न लगावें।

- Advertisement -
sikkim-ad

कोयलांचल भुरकुंडा सहित आसपास क्षेत्रों में लोग भी कोरोना से बचाव को ले सर्तक रहें।

Share This Article