रांची: रांची में दवा दुकानदार किसी भी व्यक्ति को अधिकतम खुदरा मूल्य से ज्यादा दाम पर चिकित्सीय सामग्री की बिक्री करने पर कार्रवाई की जाएगी।
इसे सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्त छवि रंजन ने शनिवार को दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है।
सभी दंडाधिकारी चिकित्सीय सामग्री दवाएं, इंजेक्शन, मास्क, सैनीटाईजर इत्यादि अधिकतम खुदरा मूल्य पर ही बिक्री हो, इसके लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
यदि किसी दुकानदार, विक्रेता के द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर दवा की बिक्री किए जाने की सूचना प्राप्त होती है तो ड्रग इंस्पेक्टर को इसकी सूचना देते हुए नियम संगत उचित कार्रवाई करेंगे।
इसके लिए उपायुक्त ने 46 दंडाधिकारी की नियुक्ति की जो दवा दुकानों पर निगरानी रखेंगे।
उल्लेखनीय है कि राजधानी रांची में शुक्रवार को खुदरा मूल्य से ज्यादा दाम पर चिकित्सीय सामग्री बेचने को लेकर एसडीओ उत्कर्ष गुप्ता ने छापेमारी की थी।