खूंटी: बिहार के गया जिले में भाकपा माओवादी के चार नक्सलियों के मारे जाने के विरोध में नक्सलियों ने 26 अप्रैल को भारत बंद का ऐलान किया है।
साथ ही बंद को सफल बनाने को लेकर नक्सलियों ने अड़की और मुरहू थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में बैनर-पोस्टर लगाया है।
बैनर पोस्टर कें माध्यम से नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए क्षेत्र में भय का वातावरण बनाने का प्रयास किया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने सभी बैनर-पोस्टर को जब्त कर लिया है।
नक्सलियों ने मरहू की एक सीमेंट-छड़ की दुकान के बाहर पोस्टर चिपकाया है, जिसमें लिखा है कि बिहार के गया जिले में एसपीओ के पीएलजीए के चार कमांडरों की जहर खिलाकर हत्या की गई और पुलिस मुठभेड़ साबित कर रही है।
इसके खिलाफ 26 अप्रैल को भारत बंद को सफल बनाने की अपील की गई है।
इस संबंध में एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि बैनर पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
उन्होंने दावा किया कि नक्सली जल्द ही गिरफ्तार किये जायेंगे। एसपी ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है।