धनबाद: बाघमारा के जयरामडीह अंसारी मोहल्ले में देह व्यापार का खुलासा हुआ है। एक बंद घर की चहारदीवारी लांघकर बाघमारा पुलिस के जवानाें ने रविवार की दोपहर एक युवती काे पकड़ा।
आवास के अंदर और बाहर यूज्ड और अनयूज्ड गर्भ निरोधक सामग्री भी मिली। पकड़ी गई युवती काेडरमा की रहनेवाली है।
पुलिस से खबर मिलने पर उसकी मा, भाई और मामा बाघमारा थाने पहुंचे। पुलिस ने युवती काे आज काेर्ट में पेश किया।
साथ ही पुलिस ने बताया की जिस घर से युवती पकड़ी गई, उसके मालिक साेइम अंसारी और उसकी पत्नी सलमा के खिलाफ भी केस दर्ज किया जाएगा।
कई लोगों के साथ जबरन बनवाया शारीरिक संबंध
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह अपने रिश्तेदार के यहां हीरापुर आई थी।
वहां सलमा व उसका पति जबरन पकड़ कर उसे बोलेरो में बैठा लिया। इसके बाद उसे यहां ले आए।
बोलेरो में दो-तीन ओर लोग थे। यहां घर में कई लोगों के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनवाया। विरोध करने पर मारपीट की जाती थी।
सलमा की बहन की शिकायत पर रविवार शाम इंस्पेक्टर के नेतृत्व में काफी संख्या में पुलिस बल उक्त आवास में छापेमारी करने पहुंची।
उसके घर के गेट पर ताला लगा था। काफी मशक्कत कर पुलिस अंदर घुसी तो युवती मिली। युवती ने पूरे मामले का खुलासा किया।
बता दें कि माेहल्ले में दाे लाेगाें के बीच झगड़े की खबर मिलने पर पुलिस वहां पहुंची थी।
उसे देखते ही सोइम अंसारी और उसकी पत्नी अपने घर की चहारदीवारी के गेट में ताला लगाकर भाग गए।
पुलिस को संदेह हुआ, तो चहारदीवारी लांघकर अंदर घुसी।
19 साल की लड़की मिली। उसने पूछताछ में बताया कि वह कोडरमा की रहने वाली है।
दो दिन पहले एक महिला और दिनेश नामक शख्स के साथ अपने रिश्तेदार के यहां धनबाद आई थी।
अंसारी मोहल्ले का साेइम और उसकी पत्नी शनिवार काे डरा-धमकाकर यहां ले आए। रातभर देह व्यापार करने का दबाव बनाते रहे।