गिरिडीह : अब पोषण सखी बर्दाश्त नहीं करेगी और अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर सिलसिलेवार ढंग से सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगी।
पोषण सखियों ने अपनी पांच सूत्री मांगों तथा संघ विस्तार को लेकर शनिवार को धनवार स्थित उच्च विद्यालय के परिसर में एक बैठक की गई।
जिसकी अध्यक्षता रीता कुमारी तथा संचालन रंजू कुमारी ने किया। जबकि बैठक में बतौर अतिथि पोषण सखी संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी यादव तथा प्रदेश सलाहकार समिति के अमरदीप निराला उपस्थित थे।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सोनी कुमारी यादव ने कहा कि पोषण सखी को आज प्रखण्ड पदाधिकारियों द्वारा शोषण किया जा रहा है।
सरकार द्वारा जिस उद्देश्य से पोषण सखी का बहाली किया गया। उससे हट कर कार्य करवाया जा रहा है। आज तक पोषण सखी को कार्य तथा दायित्वों से अनभिज्ञ रखा गया है।
जिसे अब पोषण सखी बर्दाश्त नहीं करेगी और अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर सिलसिलेवार ढंग से सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे।
जिसकी शुरुआत 11 दिसंबर को झारखंड प्रदेश के सभी प्रखंड मुख्यालयों में अपनी पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा जाएगा।
जिसके बाद जिला तथा प्रदेश में भी दिया जाएगा। बावजूद हमारी मांगें नहीं मानी गई तो आंदोलन करेंगे।
जबकि प्रदेश सलाहकार समिति के अमरदीप निराला ने कहा कि पोषण सखी समाज के एक ज़िम्मेदार अंग है बावजूद पोषण सखी के मानदेय वृद्धि, बीमा जैसे प्रमुख मांगों से दूर रखा जा रहा है।
साथ ही कहा कि बैठक के दौरान चर्चा में कई महिलाओं ने विभागीय पदाधिकारियों द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया जो शर्मनाक है। जबकि पोषण सखी के कार्यों की आज तक जानकारी नही दी गई है।
हम मांग करते हैं कि पोषण सखी को सबसे पहले विभाग द्वारा प्रशिक्षण के माध्यम से कार्यों की जानकारी दें। उसके बाद ही दायित्व सौंपा जा सकता है।
इससे पूर्व बैठक के दौरान धनवार प्रखण्ड पोषण सखी संघ का विस्तार किया गया।
जिसमें अध्यक्ष रंजू कुमारी, उपाध्यक्ष प्राची पटेल, अनिता, सचिव प्रिया कुमारी, सहसचिव सहिस्ता परवीन, मुसर्रत परवीन, कोषाध्यक्ष सरिता कुमारी, मीडिया प्रभारी सोनी कुमारी संरक्षक पप्पू खान, सागिर खान सहित कई पदों पर चयनित किया गया।