जमशेदपुर : सोनारी थाना की पुलिस ने न्यू कपाली बस्ती निवासी शराब माफिया अभय गोप को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपित पर तड़ीपार की कार्रवाई की गई थी बावजूद वह इलाके में घूमता नजर आता था।
शराब का कारोबार कर रह रहा था। पुलिस ने आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार किया है।
तड़ीपार उल्लंघन की प्राथमिकी डीएसपी सुमित कुमार की शिकायत पर सोनारी थाने में दर्ज की गई है।
एक अप्रैल को न्यू कपाली बस्ती में अभय गोप और उसके विरोधी गुट के बीच मारपीट हुई थी।
सूचना पर जब सोनारी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस और वाहन पर पथराव कर दिया था।
सोनारी थाना में नरेंद्र बांद्रा, दुर्गा वर्मा, तारकेश्वर साहू, सूरज पटनायक, रोहित वर्मा, प्रकाश तिर्की, अभिषेक प्रसाद, राजकुमार, ¨पटू, रमेश वर्मा, सुमित सिंह, अभय गोप, शंकर भोक्ता, विजय गुप्ता, नारद, नरेश वर्मा, राज और विशाल माली समेत 40 के खिलाफ नजायज मजमा लगाकर मारपीट, पुलिस पर पथराव और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
11 आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अभय पर बस्ती के लोगों ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी।