गुमला: घाघरा प्रखंड मुख्यालय स्थित चांदनी चौक नेतरहाट रोड पर वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान कई छोटे टू व्हीलर फोर व्हीलर थ्री व्हीलर वाहनों की जांच की गई।
जांच के दौरान आवश्यक दस्तावेज के अलावा हेलमेट, प्रदूषण सर्टिफिकेट, फिटनेस, इंश्योरेंस, ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित जांच की गई।
कई लोगों के द्वारा हेलमेट नहीं पहनने को लेकर चेतावनी देकर छोड़ा गया। जांच कर रहे अधिकारी सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार मुंडरी ने बताया कि लगातार इलाके में कम उम्र के लड़के बाइक को तेजी से चला रहे हैं।
जिसकी लगातार शिकायतें मिल रही है। आपराधिक गतिविधि बढ़ गई थी जिसको लेकर वाहन जांच अभियान चलाया गया है।
वहीं अपराधियों में खौफ पैदा करने का कोशिश की जा रही है। यह भी अपील की गई कि अपने नाबालिग बच्चों को वाहन की चाबी बिल्कुल ना दें, नहीं तो अभिभावकों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी।