रांची: रांची की नामकुम थाना पुलिस ने पचास लाख का डोडा जब्त किया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नामकुम के कोलाद गांव के पास जंगल में एक ट्रक में डोडा तस्करी के लिए लोड की जा रही है।
सूचना के बाद डीएसपी मुख्यालय वन नीरज कुमार के नेतृत्व में नामकुम थाना क्षेत्र के कोलाद गांव के पास खूंटी नामकुम के सीमावर्ती जंगल में छापेमारी की गई।
छापेमारी टीम को देखते ही वहां से पांच-छह आरोपित और ड्राइवर ट्रक और डोडा को छोड़कर जंगल की तरफ भागने लगे।
छापेमारी टीम ने उन्हें पकड़ने का काफी प्रयास किया लेकिन रात और घना जंगल होने के कारण वे भागने में सफल रहे।
पुलिस टीम ने सोलह चक्का ट्रक (यूपी 25एटी 5583) की तलाशी लेने पर उक्त वाहन से 110 प्लास्टिक के बोरे में 2000 किलोग्राम डोडा बरामद किया।
इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार राजेश कुमार राय, शंभू प्रसाद सिंह, समीर कुमार राय , नीरज कुमार साहू और दीपक कुमार साहू सहित सशस्त्र बल शामिल थे।