देवघर: अनुमंडल अस्पताल मधुपुर में बुुधवार को कोरोना से पीड़ित मरीजों के लिए ऑक्सीजन युक्त 10 बेड वाले वार्ड का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार सिंह ने फीता काटकर किया।
एसडीओ ने कहा कि कोरोना आपात राहत समिति का सराहनीय कार्य है। मरीजों के लिए बेड की सुविधा और भी बढ़ाई जाएगी।
अस्पताल में सामान्य वार्ड की बढ़ोत्तरी होगी, जिससे मरीजों को किसी तरह की परेशानी ना हो। एंबुलेंस की भी व्यवस्था के लिए उपायुक्त देवघर को भी जानकारी देकर मांग की जाएगी।
अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर मोहम्मद शाहिद ने बताया कि कोविड- वार्ड में 24 घंटे डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहेंगे।
मरीजों को पूरी सुविधा दी जाएगी। कोरोना हेल्प ग्रुप के सदस्यों ने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी नहीं होने दी जाएगी।