रामगढ़: जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर पटेल चौक के पास बनाए गए ट्रामा सेंटर का उद्देश्य अब पूरा हो रहा है।
चुट्टुपालु घाटी में लगभग हर दिन होने वाली दुर्घटनाओं में घायल होने वालों के लिए यहां उपचार की पूरी व्यवस्था की जानी थी लेकिन ट्रामा सेंटर शुरू होने से पहले ही कोरोना की आपदा ने जिला वासियों को अपनी आगोश में ले लिया।
अब ट्रामा सेंटर में घायलों के बजाय कोविड-19 संक्रमित लोगों का इलाज हो रहा है।
इस ट्रामा सेंटर में 30 बेड ऑक्सीजन सुविधा के साथ लगाए गए हैं।
डीसी संदीप सिंह के निर्देश पर एसडीओ कीर्ति श्री ने इस स्थल का मुआयना भी किया।
उन्होंने भी इस ट्रामा सेंटर को पूरी सुविधाओं से लैस होने का दावा किया है।
उन्होंने बताया कि इस अस्पताल में 4 बेड पर नन इनवेसिव वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध होगी।