खूंटी: जोहार एवं तेजस्विनी परियोजना की समीक्षात्मक बैठक मंगलवार को उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
इस दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी से तेजस्विनी के तहत किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी ली।
मौके पर उन्होंने कहा कि तेजस्विनी योजना को मात्र एक परियोजना समझकर नहीं बल्कि इसे मिशन मानकर कार्य करें, ताकि जिले की किशोरियों को आत्म निर्भरकर बनाया जा सके। इससे किशोरियों के जीवन में बड़े स्तर पर बदलाव लाया जा सकता है।
मौके पर बताया गया कि इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आत्म निर्भर और स्वावलंबी बनाना है। साथ ही बताया गया कि जिले में कुल 465 तेजस्विनी क्लब सक्रिय हैं।
इसमें किशोरियों एवं युवतियों को जोड़ कर उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है। दो आंगनबाड़ी केंद्र पर एक तेजस्विनी क्लब एवं आठ तेजस्विनी क्लबों पर एक तेजस्विनी केन्द्र बनाया गया है।
बैठक के दौरान किशोरी, बालिकाओ और युवितियों के आर्थिक और सामाजिक सशक्तीकरण के सम्बन्ध में चर्चा की गई। जिले के सभी प्रखंडों में परियोजना के माध्यम से विभिन्न बिंदु पर प्रगति देने के निर्देश दिए। ताकि योजना का लाभ किशोरीए बालिकाओं और युवतियों तक पहुंच सके।
उपायुक्त द्वारा उपस्थित जिला व प्रखण्ड के अधिकारियों से क्रियान्वयन की गति के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी ली गयी। साथ ही जोहार परियोजना के तहत क्षेत्रांतर्गत किए गए कार्यों की समीक्षा की गई।