कोडरमा: जिले में 24 घंटे के अंदर कुल 173 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं, जिसमें ट्रू नेट में 147 एवं एन्टी जेन में 26 संक्रमित शामिल हैं।
वहींं, गुरुवार को जिले में कुल 5 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।
इनमें पुलिस निरीक्षक विजय दीप टोप्पो का इलाज के दौरान डोमचांच कोविड सेंटर में निधन हो गया।
अब जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 1623 है, जिनमें 1255 लोग होम आइसोलेशन में हैं।
जिले में अब तक 89 लोगों की मौत कोरोना से संक्रमित होकर हुई है।