रांची में नौ डॉक्टरों को शो कॉज दिया जारी करते हुए 24 घंटे का दिया गया समय

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: कोरोना की रोकथाम के लिए कोविड केअर हॉस्पिटल, शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, रिसलदार बाबा डोरंडा में प्रतिनियुक्त किए गए चिकित्सकों की ओर से योगदान नहीं करने के कारण उन्हें शो कॉज नोटिस जारी किया गया है।

उपायुक्त छवि रंजन ने गुरुवार को कुल नौ चिकित्सकों को शो कॉज जारी किया है।

इनमें डॉ पॉलिमा, डॉ स्वाति कुमारी, डॉ रीमा कुमारी, डॉ स्नेहल सिन्हा, डॉ मारिया मधु बाड़ा, ज्योत्स्ना सिन्हा, डॉ निमिशा वत्सना, डॉ दीपक पासी और डॉ राजीव रंजन शामिल है।

सभी चिकित्सकों के स्पष्टीकरण का संतोषजनक जवाब आने तक उनका वेतन भी स्थगित कर दिया गया है।

असन्तोषजनक जवाब पाए जाने या यथाशीघ्र अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर योगदान नहीं देने पर शीघ्र ही डीएम एक्ट 2005 की धारा 56 तथा सीआरपीसी एक्ट की विभिन्न सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई भी की जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई तथा उनके लाइसेंस को भी रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।

इन्हें दिया गया 24 घंटे का समय

1. डॉ पॉलिमा

2. डॉ स्वाति कुमारी

3. डॉ रीमा कुमारी

4. डॉ स्नेहल सिन्हा

5. डॉ मारिया मधु बाड़ा

6. डॉ  ज्योत्स्ना सिन्हा

7. डॉ निमिशा वत्सना

8. डॉ दीपक पासी, और

9. डॉ राजीव रंजन

Share This Article