नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के कारण लोगों में दहशत है। वह अलग-अलग तरीकों से खुद का बचाव कर रहे हैं।
लोग अब घर के खिड़की-दरवाजे बंद करके और घर में भी मास्क लगाकर रह रहे हैं।
डॉक्टरों का कहना है कि संक्रमण से बचाव करने के लिए कुछ अलग करने की जरूरत नहीं है।
जरूरी है कि बाहर जाते समय मास्क लगाए और शारीरिक दूरी का पालन करते रहें। साथ ही, घर का जो सदस्य बाहर जा रहा है वह घर पर भी मास्क लगाकर रखेगा तो इससे अन्य लोगों में संक्रमण का खतरा कम रहेगा।
दूसरी तरफ घर को पूरी तरह पैक करना ठीक नहीं है। इसकी जगह घर को हवादार बनाने के लिए खिड़की-दरवाजे खुले रखें।
डॉक्टरों का कहना है कि यदि घर में कोई कोरोना संक्रमित है तब तो मास्क पहनना ही है, लेकिन अगर नहीं भी है और आप घनी आबादी वाले इलाके में या ऊंची इमारत में रहते हैं तो मास्क लगाकर घर पर रह सकें तो अच्छा होगा।
एम्स के डॉक्टर विक्रम बताते हैं कि अगर कोई व्यक्ति घर से बाहर जा रहा है तो वो बाहर से संक्रमण ला सकता है, हो सकता है वो खुद बिना लक्षण वाला हो और घर के बाकी बड़े लोगों को संक्रमित कर दें।
इसलिए जरूरी है कि घर पर रहने वाले अन्य लोग मास्क लगाए और खुद का बचाव रखें।
हालांकि, अगर घर में दो या तीन सदस्य ही हैं और सभी अलग-अलग कमरों में रहते हैं तो मास्क लगाने की जरूरत नहीं है।