धनबाद: सदर अस्पताल में ऑक्सीजन पाइपलाइन का काम समय पर पूरा नहीं करने वाली बाेकाराे की कंपनी मेडी प्राइम सर्विसेज के प्रबंधकाें धर्मेंद्र और गाैतम के खिलाफ जिला प्रशासन ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।
सीओ सह इंसीडेंट कमांडर प्रशांत लायक की लिखित शिकायत पर दाेनाें काे आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत आराेपी बनाया गया है।
प्राथमिकी में कहा गया है कि 12 अप्रैल काे प्राधिकार ने कंपनी काे कार्यादेश दिया था।
कार्यालय की ओर से कंपनी के दाेनाें पदाधिकारियाें काे बार-बार काम समय पर पूरा करने का रिमाइंडर भेजा गया।
इसके बावजूद ऑक्सीजन पाइपलाइन का काम पूरा नहीं किया गया।
इससे काेराेना संक्रमित मरीजाें के इलाज में काफी कठिनाई आ रही है। इसे देखते हुए दाेनाें के खिलाफ केस किया गया है। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।