रांची: मधुपुर उपचुनाव के लिये मतगणना दो मई को सुबह आठ बजे से शुरू होगी। इस संबंध में चुनाव आयोग ने कोविड-19 के तहत जिला प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया है।
बताया गया है कि 21 राउंड की काउंटिंग होगी। मतगणना के दौरान भी इन दिशा-निर्देशों का पालन किया जायेगा।
मतगणना संप्रेषण गृह देवघर में किया जायेगा। कोविड संक्रमण के साथ ही मतगणना के लिये विशेष सुरक्षा बल तैनात किया जायेगा।
मतगणना में लगे कर्मियों को विशेष रूप से सामाजिक दूरी, सैनेटाइजर, मास्क आदि पहनने की हिदायत दी गयी है।
उल्लेखनीय है कि 17 अप्रैल को 71.60 फीसदी मतदान हुआ था।
लगभग तीन लाख 22 हजार मतदाताओं ने मतदान किया। मधुपुर उप चुनाव स्वर्गीय पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के मौत के बाद हुई। पिछले एक साल से विधायक की मौत के बाद सीट खाली रहा।
मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के गंगा नारायण सिंह का मुकाबला झामुमो के हफीजुल हसन से होगा ।