देवघर: भारी सुरक्षा और कोविड-19 गाइडलाइन के पालन के बीच रविवार सुबह 8 बजे मतगणना स्थल पर वोटों की गिनती शुरू हुई। दोपहर बाद तक परिणाम आने की उम्मीद है।
आठवां राउंड पूरा हो गया है, इस आठवें राउंड की गिनती में JMM प्रत्याशी हफीजुल अंसारी आगे चल रहे हैं। उन्हें 39408 मत मिले हैं।
इस राउंड में भी BJP के गंगा नारायण पिछड़ चुके हैं और उन्हें 34705 वोट मिले हैं।
वहीं, अशोक कुमार ठाकुर (निर्दलीय) को 904, उत्तम कुमार यादव (निर्दलीय) को 614, किशन कुमार बथवाल (निर्दलीय) को 350 और राजेन्द्र कुमार (निर्दलीय) को 843 मत प्राप्त हुए हैं।
इधर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह देवघर डीसी नैंसी सहाय ने जानकारी दी कि ECI के पोर्टल पर तकनीकी समस्या के कारण मतगणना से जुड़ी जानकारी अपलोड नहीं हो पा रही है।
जिस वजह से मतगणना से जुड़ी जानकारी साझा करने में देरी हो रही है।
उन्होंने कहा कि जल्द ही इससे जुड़ी और मतगणना को लेकर जानकारी साझा की जायेगी।
इसके अलावा मतगणना से जुड़ी प्रकिया सामान्य प्रेक्षक की देखरेख में लगातार चल रही है।
मतगणना हाल में सुबह सात बजे से थर्मल स्कैनिंग के बाद मतगणना कर्मियों को प्रवेश दिलाया गया।
कोविड नियमों के तहत एक-एक मतगणनाकर्मी की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। देवघर की उपायुक्त नैंसी सहाय भी उपस्थित थीं।
मधुपुर उपचुनाव में हाजी हुसैन अंसारी के पुत्र और पर्यटन मंत्री और हफीजुल हसन JMM के प्रत्याशी हैं। वहीं, BJP ने गंगा नारायण सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है।
मधुपुर विधानसभा सीट पर पिछले दो दशकों से JMM और BJP के बीच सीधी टक्कर होती आ रही है। इस बार भी दोनों के बीच कड़ा मुकाबला जारी है।
मधुपुर उपचुनाव में पहले राउंड की गिनती पूरी
मधुपुर उपचुनाव में पहले राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. प्रत्याशियों को इतने वोट मिले हैं. इसमें बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर झामुमो प्रत्याशी हैं.
1. गंगा नारायण सिंह- 5859 (बीजेपी)
2. हफीजुल हसन – 2981 (जेएमएम)
3.अशोक कुमार ठाकुर – 178 (निर्दलीय)
4.उत्तम कुमार यादव – 95 (निर्दलीय)
5. किशन कुमार बथवाल – 69(निर्दलीय)
6.राजेन्द्र कुमार -152 (निर्दलीय)
7. नोटा – 366
मधुपुर विधानसभा उपचुनाव की काउंटिंग में दूसरा राउंड भी पूर्ण
मधुपुर विधानसभा उपचुनाव की काउंटिंग में दूसरा राउंड भी पूर्ण हो गया है.
1. गंगा नारायण सिंह -4862 (बीजेपी)
कुल प्राप्त मत – 10721
2. हफीजुल हसन:- 4655 (जेएमएम)
कुल प्राप्त मत:- 7636
3. अशोक कुमार ठाकुर – 136 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 314
4. उत्तम कुमार यादव – 80 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत – 175
5. किशन कुमार बथवाल – 34(निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत – 103
6. राजेन्द्र कुमार -118 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत – 270
7. कुल नोटा – 606
तीसरे राउंड की गिनती पूरी, बीजेपी प्रत्याशी चल रहे आगे
मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर तीसरा राउंड के वोटों की गिनती पूरी हो गयी है.
1. गंगा नारायण सिंह – 5391 (बीजेपी)
कुल प्राप्त मत – 16112
2. हफीजुल हसन – 2642 (जेएमएम)
कुल प्राप्त मत – 10278
3.अशोक कुमार ठाकुर – 92 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत – 406
4.उत्तम कुमार यादव – 75 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत – 250
5.किशन कुमार बथवाल – 25(निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत – 128
6.राजेन्द्र कुमार -75 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत – 345
7. कुल नोटा – 814
चौथे राउंड की गिनती पूरी, बीजेपी प्रत्याशी चल रहे आगे
मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर काउंटिंग जारी, चौथे राउंड की गिनती पूरी
1. गंगा नारायण सिंह :-5432 (बीजेपी)
कुल प्राप्त मत :- 21544
2. हफीजुल हसन :- 4205 (जेएमएम)
कुल प्राप्त मत :- 14483
3.अशोक कुमार ठाकुर :- 124 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत :- 530
4.उत्तम कुमार यादव :- 72(निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत :- 322
5.किशन कुमार बथवाल :- 42(निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत :- 170
6.राजेन्द्र कुमार :-99(निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत :- 444
7. कुल नोटा :- 1144
पांचवें राउंड की गिनती पूरी, बीजेपी प्रत्याशी चल रहे आगे
मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर काउंटिंग जारी, पांचवें राउंड की गिनती पूरी
1. गंगा नारायण सिंह:-2750 (बीजेपी)
कुल प्राप्त मत:- 24294
2. हफीजुल हसन:- 6348 (जेएमएम)
कुल प्राप्त मत:- 20831
3.अशोक कुमार ठाकुर:- 104 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 634
4.उत्तम कुमार यादव:- 58(निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 380
5.किशन कुमार बथवाल:- 55(निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 225
6.राजेन्द्र कुमार:-104(निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 548
7. कुल नोटा:- 1335
छठे राउंड की गिनती पूरी, झामुमो प्रत्याशी ने बनायी बढ़त
मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर काउंटिंग जारी, छठे राउंड की गिनती पूरी
1. गंगा नारायण सिंह :-2713 (बीजेपी)
कुल प्राप्त मत :- 27007
2. हफीजुल हसन :- 7858 (जेएमएम)
कुल प्राप्त मत :- 28689
3.अशोक कुमार ठाकुर :- 94 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत :- 728
4.उत्तम कुमार यादव :- 50(निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत :- 430
5.किशन कुमार बथवाल :- 34(निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत :- 259
6.राजेन्द्र कुमार :-106(निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत :- 654
7. कुल नोटा :- 1507
देवघर जिलान्तर्गत मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर शांतिपूर्ण रूप से मतगणना शुरू हो चुकी है। ऐसे में मतगणना केंद्र का निरीक्षण विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।#USEMASK@CEOJHARKHAND @NANCYSAHAY89 PIC.TWITTER.COM/6OSMJQBAGR
— DC DEOGHAR (@DCDEOGHAR) MAY 2, 2021