चंडीगढ़: कोरोनावायरस के प्रसार की चेन को तोड़ने के लिए हरियाणा सरकार ने सोमवार से एक सप्ताह के लॉकडाउन की घोषणा की है।
राज्य के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने रविवार को एक ट्वीट में पूर्ण लॉकडाउन लगाने के निर्णय की घोषणा की।
इससे पहले सरकार ने नौ जिलों पंचकुला, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, रोहतक, करनाल, हिसार, सिरसा और फतेहाबाद में सप्ताहांत (वीकेंड) लॉकडाउन का आदेश दिया था।
हरियाणा में शनिवार को 13,588 नए कोरोना मामले सामने आए जबकि 125 लोगों ने संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा दी।
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3लाख,92 हजार,488 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस बीमारी से 3 हजार,689 लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटों में 3 लाख,07 हजार,865 मरीज स्वस्थ हुए है।
रविवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के कुल 1 करोड़,95 लाख,57 हजार,457 मामले सामने आ चुके हैं।
वहीं, इस बीमारी से अबतक 2 लाख,15 हजार,542 लोगों की मौत हो चुकी है।
एक्टिव मरीजों की संख्या 33 लाख,49 हजार,644 है। राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 1 करोड़,59 लाख,92 हजार,271 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
लगातार घट रहा है रिकवरी रेट
कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ घटता रिकवरी रेट चिंता का विषय बना हुआ है।
पिछले कई दिनों से देश के रिकवरी रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट घटकर 81.77 प्रतिशत हो गया है।
24 घंटे में 18 लाख से अधिक टेस्ट
आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 18 लाख से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं।
01 मई को 18 लाख,04 हजार,954 टेस्ट किए गए। देश में अबतक कुल 29 करोड़,01 लाख,42 हजार,339 टेस्ट किए जा चुके हैं।