धनबाद: धनबाद के लोयाबाद में दो परिवारों के बीच एक नाली का विवाद इतना गहरा गया कि एक परिवार ने दूसरे परिवार पर चाकू से हमला बोल दिया, जिसमें एक युवक की जान चली गई, जबकि दूसरा अस्पताल में अब भी जिन्दगी और मौत के बीच झूल रहा है।
वहीं, इस घटना से गुस्साए लोगों ने न सिर्फ आरोपित परिवार के घर पर तोड़फोड़ की बल्कि उसके तीन बाइक को भी फूंक दिया।
इतना ही नहीं गुस्साई भीड़ आरोपितों को उनके हवाले करने की मांग को लेकर अब भी सड़क पर जाम लगाकर स्थानीय थाना को घेरे हुए है।
मामला लोयाबाद थाना के कनकनी स्थित चौहान पट्टी का है। घटना के संबंध में बताया गया है कि रविवार को चौहान पट्टी निवासी सीताराम चौहान और उमेश चौहान के बेटे एक नाली को लेकर आपस में उलझ गए।
देखते ही देखते मामला हाथापाई और मारपीट में बदल गया।
इसी बीच सीताराम के पुत्रों ने उमेश चौहान के पुत्रों पर चाकू से हमला बोल दिया। धारदार चाकू के वार से उमेश चौहान के दो पुत्र रोहन और उत्तम वहीं घायल होकर गिर पड़े।
इसके बाद परिवार वालों ने बस्ती वालों की मदद से दोनों घायल युवकों को तत्काल धनबाद के एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान रोहन चौहान ने दम तोड़ दिया।
इसके बाद रोहन की मौत की खबर जैसे ही परिवार वालों और बस्ती के लोगों को मिली, लोग आक्रोशित हो उठे।
गुस्साई भीड़ ने आरोपित सीताराम चौहान के घर पर हमला बोल दिया। भीड़ ने घर पर जमकर तोड़फोड़ की।
इस दौरान घर की महिलाओं ने एक कमरे में बंद होकर अपनी जान बचाई।
भीड़ ने इस दौरान आरोपित के घर के बाहर खड़ी उनकी दो बाइक को भी आग के हवाले कर दिया।
इसके बाद गुस्साई भीड़ लोयाबाद थाना पहुंची। यहां भी भीड़ ने आरोपित के एक बाइक को बीच सड़क पर ही फूंक दिया। साथ ही सड़क पर एक ट्रक खड़ा कर धनबाद-कतरास मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।
भीड़ अब भी लोयाबाद थाना को घेरे हुए है और आरोपित को उनके हवाले करने की मांग कर रही है। पुलिस ने फिलहाल घटना में शामिल दो आरोपितों और उनके पिता को हिरासत में ले लिया है।
स्थिति को देखते हुए मौके पर पुटकी और केंदुआडीह थाना की पुलिस भी जमी हुई है। खबर लिखे जाने तक पुलिस भीड़ को शांत करने के प्रयास में जुटी हुई है।