रामगढ़: मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार को जिले के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप का आयोजन किया गया।
इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ मोहम्मद आबिद हुसैन के द्वारा कई बूथों का निरीक्षण कर वहां हो रहे कार्यों की जानकारी ली गई।
निरीक्षण के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बूथ पर कार्यरत सभी बूथ लेवल पदाधिकारियों को उनके उनके क्षेत्रों में नए मतदाता जो 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं, उनसे अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने की अपील करने का निर्देश दिया।
इसके साथ ही उन्होंने बूथों पर मौजूद नए मतदाताओं को गुलाब का फूल देते हुए अपने मत का सही इस्तेमाल कर देश के लोकतंत्र को सफल बनाने की अपील की।
16 नवंबर से 15 दिसंबर तक चलने वाले मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत कोई भी मतदाता जो 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं।
वह अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने हेतु आवेदन दे सकते हैं। इसके साथ ही जो मतदाता सूची से अपना नाम हटाना चाहते हैं वे भी इसके लिए आवेदन दे सकते हैं।
जिन मतदाताओं की मतदाता सूची में किसी प्रकार की त्रुटि है वे भी संबंधित प्रपत्र भरकर सुधार हेतु आवेदन दे सकते हैं।