पाकुड़ में हुए सड़क दुर्घटना में एक की मौत

News Aroma Media
2 Min Read

पाकुड़: अमड़ापाड़ा से लगे कुश्चीरा गांव (दुमका जिला) के पास  गोविंदपुर- साहिबगंज स्टेट हाइवे पर सोमवार की सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से अमड़ापाड़ा के अश्विनी भगत (47) की मौत हो गई, जबकि विजय भगत गंभीर रूप से घायल हो गया।

वहीं, साथ चल रहे स्थानीय पत्रकार कार्तिक कुमार बाल बाल बच गए।

टक्कर लगने के बाद चालक वाहन को तेजी से ले भागा। मौके से ही कार्तिक ने अमड़ापाड़ा पुलिस को फोन पर सूचना दी।

सूचना मिलते ही एएसआइ संतोष कुमार व विनोद सिंह ने ट्रक का पीछा कर कोई दस किलोमीटर दूर लिट्टीपाड़ा गाँव के पास पकड़ा और ट्रक सहित चालक को थाना ले आए।

साथ ही दुर्घटना से संबंधित गोपीकांदर पुलिस को सूचना दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

गोपीकांदर की पुलिस ट्रक को जब्त व चालक को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।

साथ ही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया।

उधर, गंभीर रूप से घायल विजय भगत को अमड़ापाड़ा सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद डाॅक्टर ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।

बकौल कार्तिक कुमार, वे तीनों रोज की तरह माॅर्निंग वाक के लिए गुमामोड़(गोपीकांदर थाना क्षेत्र) तक गए थे।

वापसी के दौरान पानी टंकी लोड एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दिया।

सिर कुचल जाने के चलते मौके पर ही अश्विनी की मौत हो गई और विजय गंभीर रूप से घायल हो गए।

संयोग से दूरी बनाकर चलने के कारण वह बाल बाल बच गए।

पुलिस निरीक्षक सह अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी मनोज कुमार बताया कि ट्रक जमशेदपुर के धर्म भगवती कंटेनर्स प्राइवेट लिमिटेड का है।

Share This Article