दुमका: चोरी के आरोप में मुफस्सिल थाना पुलिस ने साेमवार को एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी थाना क्षेत्र के सरूवा गांव निवासी दीपक मांझी है।
जानकारी के अनुसार आरोपी थाना क्षेत्र के विजयपुर गांव में शिवलाल साह के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करते हुए छानबीन में जुट गई।
पुलिस को चोर का सुराग सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मिली। सके बाद पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया।