देवघर: डीसी नैंसी सहाय ने सोमवार को कोविड वैक्सिन देने की व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए प्रतीक्षालय, ऑब्जरवेशन रूम, सत्यापन कक्ष का निरीक्षण किया।
इस दौरान डीसी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि कोविड वैक्सिन को लेकर प्रतिनियुक्त चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों से वैक्सिन दिया जाना सुनिश्चित कराएं।
उन्होंने इस दौरान विशेष सतर्कता और सावधानी बरतने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कोविड नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि ड्राई रन के दौरान सबसे पहले व्यक्ति वैक्सीनेशन ऑफिसर-1 के पास जाता है वहां पर उसका सूची में नाम और आइडी चैक की जाती हैं।
उसके बाद उसे वैक्सीनेशन ऑफिसर-2 के पास भेजा जाता है, जहां पर उसका नाम विभाग की एप्प में चेक किया जाता है और नाम का मिलान किया जाता है।
उन्होंने बताया कि वेरीफाई होने के बाद उसे वैक्सीनेशन ऑफिसर-3 के पास भेजा गया।
यहां पर उसको वैक्सीन दी जाती है। वैक्सीन के बाद यहां पर ऑब्जर्वेशन रूम में रखा गया, जहां पर वैक्सीन देने के बाद व्यक्ति को आधा घंटा बैठाया गया, ताकि वैक्सीन के किसी प्रकार के साइड इफेक्ट का पता चल सके।
कोई साइड इफेक्ट आता है तो यहां पर एईएफआई रूम की व्यवस्था की गई है, जहां तत्काल उसका उपचार किया जाता है।
डीसी ने बताया कि अन्य किसी प्रकार की परेशानी महसूस होने पर उसे एंबुलेंस के माध्यम से सामान्य अस्पताल पहुंचाये जाने की भी व्यवस्था की गई है ।