मुंबई: कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने के आरोप में कुछ दिन पहले बालीवुड अभिनेता जिमी शेरगिल और फिल्म निर्देशक ईश्वर निवास समेत 35 लोगों के खिलाफ लुधियाना में केस दर्ज किया गया था।
अब अभिनेत्री और ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में बुआ का रोल करने वालीं उपासना सिंह के खिलाफ कोरोना कर्फ्यू तोड़ने के लिए केस दर्ज किया गया है।
बताया जाता है कि उपासना सिंह पंजाब के रोपड़ जिले के कस्बे मोरिंडा के इलाके में एक फिल्म की शूटिंग कर रही थीं।
जैसे ही पुलिस की टीम को यह जानकारी मिली, टीम शूटिंग लोकेशन पर पहुंची।
पुलिस ने उपासना सिंह और अन्य लोगों से शूटिंग से जुड़े जरूरी डॉक्युमेंट देखने के लिए मांगे, पर वह नहीं दिखा सकीं। पूछे जाने पर उपासना सिंह के पास कोई जवाब नहीं था।
पुलिस ने उपासना सिंह के विरुद्ध मोरिंडा पुलिस स्टेशन में एपीडेमिक डिसीज एक्ट 1897 और डिजैस्टर मैनेजमेंट एक्ट समेत कई अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।
शूटिंग लोकेशन पर पहुंच पुलिस की टीम ने शूट का एक वीडियो भी बनाया और कुछ फोटोज भी लिए, जिनमें उपासना सिंह मास्क पहने ब्लैक कलर के कुर्ते में नजर आ रही हैं।
उल्लेखनीय है कि पंजाब में 15 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है।
इसके बाद भी कई लोग कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं।
बीते दिनों जिमी शेरगिल और डायरेक्टर ईश्वर निवास के अलावा गिप्पी ग्रेवाल भी पटियाला के बनूड़ में शूटिंग करते हुए गिरफ्तार किए गए थे। बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था।