बोकारो: चास के चेकपोस्ट स्थित होटल यमुना विला भवन में चलने वाली मां आद्या ड्रग्स नामक दुकान में ऑक्सीमीटर दोगुने से लेकर चार गुने दाम तक बेचे जाने की शिकायत पर प्रशासन ने शिकंजा कसा।
चास के सीओ दिलीप कुमार ने दुकान के संचालक के खिलाफ चास थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
उन्होंने बताया कि इस दुकान के मालिक की ओर से अधिक दाम लेकर हर तरह की दवा और सामान बेचे जाने की शिकायत लगातार मिल रही थी।
छापेमारी के दौरान सारी बातें सत्य पाई गईं।
दुकानदार की ओर से 800 रुपए में बिकने वाले ऑक्सीमीटर को 3000 और जिस ऑक्सीमीटर की 4000 रुपए कीमत थी, उसे करीब 8000 रुपए में बेचा जा रहा था।
ऐसे में दुकानदार पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के अलावे अधिक दाम पर सामान बेचे जाने का मामला दर्ज हुआ है।
दुकानदार को सख्त हिदायतें भी दी गई हैं।